सुगौली,पू.च:--स्थानीय थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।जहां सुरक्षा व शांति के मद्देनजर आवश्यक चर्चा किया गया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्रा के संबंध में जानकारी लिया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने,ठेस पहुंचाने वाले संदेश,अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज,तस्वीर,वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने,अपलोड करने और शेयर करने से बचें ताकि शांति-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था भंग ना हो। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने उक्त अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में निकालने की अपील की और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने के प्रयास करने वालों को सख्त हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पैनी नजर रखी जा रही है। अफ़वाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है। अशांति किसी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ नेहा कुमारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में नजर रखने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना का प्रयास या असामाजिक गतिविधि संबंधित सूचना प्रशासन को देने का काम करेंगे। मौके पर अरविंद यादव,शम्भू साह,नुरूलहोदा कुरैशी,मो.साबिर,प्रिंस चौबे,अंकुर चौधरी, मो.ऐनुल,प्रियांशु सर्राफ,अशोक सोनी सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद थे।