मकर संक्रांति को लेकर नगर से लेकर गांवाें के बाजारों तक तैयार लाई व तिलकुट की बहुत अधिक डिमांड बढ़ गयी है। तैयार लाई व तिलकुट की खरीदारी करने के लिए नगर के जानपुल चौक,हेनरी बाजार,मीना बाजार,स्टेशन चौक,बलुआ बाजार ,छतौनी बाजार व कचहरी चौक की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी हुई है।