सुगौली,पू.च:--प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर में जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ गंगा संकुल संघ की अध्यक्ष रीना देवी व कोषाध्यक्ष उषा देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस रसोई में जीविका समूह से जुड़ी दीदीयों के द्वारा दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा।जिसमे लगभग तीन सौ बच्चों को खाना व नाश्ता देने की जिम्मेदारी जीविका दीदीयों पर होगी। इसके अलावा परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी जीविका दीदी के ही देख-रेख में होगा। दीदी की रसोई के संचालन से 20 से 25 दीदीयों को रोजगार मिल रहा है। जिससे की वो अपने परिवार का ठीक ढंग से पालन-पोषण कर सके। इसके अलावा भी जीविका समूह की दीदी समूह से लोन लेकर अन्य रोजगार भी कर रही है। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी,डायरेक्टर दिव्यांगजन,जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंशु कुमार पाण्डेय,प्रबन्धक नानफार्म रनधीर कुमार,प्रबन्धक संचार राकेश कुमार,सत्यम कुमार वाईपी व जीविका कर्मी श्री राम साह,शैलेश कुमार,रीना कुमारी,प्रियंका कुमारी,रीता कुमारी जीविका मित्र रश्मि,मीना,सरस्वती,सीता इत्यादि जीविका दीदिया उपस्थित रही |