सशस्त्रत्त् सीमाबल बीसवीं वाहिनी सी समवाय कुण्डवा चैनपुर के तत्वावधान में स्कूली बच्चियों के लिए मेंहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पन्द्रह दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के शुरूआत मे सहायक कमाण्डेंट अमित ने फीता काटकर विधिवत प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की।प्रशिक्षण मे सी समवाय कुण्डवा चैनपुर से छब्बीस एवं डी समवाय भंगहा से चौदह बच्चियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन शाम तीन बजकर तीस मिनट से पाँच बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण के लिए एसएसबी की ओर से दो प्रशिक्षक की तैनाती की गई है।