सुगौली,पू च:--स्थानीय पुलिस ने एक शराबी को शराब पीकर हुडदंग करते गिरफ्तार कर भेजा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दक्षिणी छपरा बहास पंचायत के चिकनौटा निवासी राजेंद्र कुमार शराब पीकर हो-हल्ला कर रहा था।जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को दी।थानाध्यक्ष ने सूचना पर थाना के एसआई रामगुलाम यादव को पुलिस टीम के साथ चिकनौटा भेजा।जहां से रामगुलाम यादव ने उक्त व्यक्ति को नशे की हालत में हुडदंग मचाते की गिरफ्तार किया और थाना लाया।जहां उस पर बिहार उत्पाद अधिनियम और मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।