अरेराज के महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में 25 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 के तीसरे दिन कैडेटों ने कैंप की शुरुआत पीटी से की। फिर उन्हें ड्रिल का प्रशिक्षण देते हुए सावधान , विश्राम व आराम मुद्रा के बारे में सिखलाया गया। सूबेदार देवबहादुर जी.टी.के निर्देशन में ड्रिल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्वाइंट 2.2 राइफल के संचालन व फायरिंग पोजिशन का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया गया।