शहर के मंगल सेमिनरी में स्नातक कला एवं विज्ञान पद पर प्रोन्नति के लिए अर्हता प्राप्त शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार को मंगल सेमिनरी में हुई। इसके लिए 358 शिक्षकों को बुलाया गया था। जिसमें, मूल सेवा पुस्तिका, शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व सत्यापित छाया प्रति, योग्यता विस्तार से संबंधित विभागीय आदेश की मूल अथवा छाया प्रति, मान्य संस्था से निर्गत व बिहार राज्य से बाहर स्थापित संस्थाओं की मान्यता से संबंधित पत्र की छाया प्रति के साथ आना था।