रक्सौल शहर के एक मात्र कस्तूरबा कन्या प्लस टू विद्यालय की छात्राओं का आगामी इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर भविष्य अधर में लटका हुआ है। जिसको लेकर स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित छात्राओं ने स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह व अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंकित कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में घंटों विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के विरोध में नारेबाजी के साथ परीक्षा में शामिल करने की मांग की गयी।विदित हो कि 953 अध्ययनरत मैट्रिक व इंटर की छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र शुल्क लेने के बाद भी विद्यालय द्वारा फार्म नहीं भरा गया है। जिससे उनके भविष्य अधर में लटक गया है।