जिम संचालक को गोलियों से भुना चंडी माई स्थान के समीप जमला रोड पर साढ़े छह बजे बेखौफ बदमाशों ने जिम संचालक राहुल कुमार उर्फ छोटू को गोलियों से भून दिया। छोटू को तत्काल छतौनी के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राहुल मुफस्सिल थाना के जमला गांव का था। उसके शरीर पर आधा दर्जन गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके से पांच खोखे,जिम संचालक की बाइक व चप्पल बरामद किए हैं।