जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2016- 17 से वर्ष 2020- 21 तक जिले के 27 प्रखंडों में 150033 लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। जिसमें 148713 भवन निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।1314 आवास का निर्माण कार्य पेंडिंग पड़ा है। 1391 लाभुकों के खिलाफ निलाम पत्र दायर किया गया है। सबसे अधिक मोतिहारी के सदर प्रखंड 124 व कल्याणपुर प्रखंड में 115 आवास का निर्माण कार्य पेंडिंग पड़ा है।