अपराधी रंजित हत्याकांड में हरसिद्धि थाना में एफआईआर दर्ज। रंजित के नवेली दुलहन के माता पिता सहित पांच नामजद। मृतक रंजित के पिता के आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआर। 30 नवंबर को चैनपुर से बरामद हुआ था रंजित का शव। रंजित का शादी ही बना गले का फांस! हरसिद्धि के भादा गांव का रहने वाला था रंजित।