अरेराज में अयोजित हुई ‘छठ की शाम शहीद सैनिकों के नाम दीपदान’  -लोगो की आँखे हुईं नम  -भारतीय सीमा पर सैनिको की शहादत की स्मृति में नव युवक छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने अरेराज मुख्य चौक से लेकर सोमेश्वर पार्वती तालाब तक जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों किनारे रात भर एकहजार एक सौ आठ कलश ज्योति प्रज्ज्वलित कर कारगिल व पुलवामा के शहीद सैनिकों की शहादत की याद को किया ताजा