-फसल विविधिकरण पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम -भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केन्द्र व पीपराकोठी के साझा सहयोग से गौरे-महुआवा एवं नरहा पानापुर ग्राम में फसल विविधिकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन -यह परियोजना पायलट प्रोजेक्ट, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा है पोषित