केसरिया के बथना पंचायत के चकदरिया गांव में एक विवाहिता की हत्या दहेज के लिए कर दी गई। मृतका की पहचान रितेश मिश्रा की पत्नी 28 वर्षीया अंजली देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के भाई अभिनव मिश्रा वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौलिया गांव निवासी ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी बहन की शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे।