मोतिहारी पुलिस कार्यालय के सभा भवन में क्राइम मीटिंग हुई। मीटिंग में विधान परिषद चुनाव, मद्यनिषेध, गंभीर कांड में फरार की गिरफ्तारी, यातायात को सुदृढ़ बनाने संबंधी कई बिन्दुओं पर निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग के बाद पुलिस के वाहनों के निरीक्षण व पुलिस सभा का आयोजन किया गया। एसपी ने अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण व आगामी पर्व के मौके पर सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया। गंभीर कांडों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये टास्क दिया गया।कहा कि गिरफ्तार के लिए अभियान चलाएं। फरवरी में अधिक गिरफ्तारी पर डुमरियाघाट, पचपकड़ी, रामगढ़वा व केसरिया एसएचओ को पुरस्कृत किया जायेगा।