मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में छह मार्च की रात नशा करने से मना करने पर बीएसएफ जवान अमन कुमार को चाकू गोद जख्मी कर दिया।जख्मी हालत में उसे इलाज के लिये छतौनी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनका पैतृक घर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कनछेदवा है। चाकू मार भाग रहे तीन बदमाशों में एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बदामश आदित्य कुमार श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले का है। नगर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया। जख्मी जवान ने बताया कि उसके घर के समीप कुछ लड़के नशापान कर रहे थे।