मोतिहारी गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव स्थित एक खेत से 2 मार्च को बरामद अज्ञात महिला की शव मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मृत महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत लालगोला थाना के पहाड़पुर निवासी नीतू उर्फ साती के रूप में हुई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान व अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।