मोतिहारी। मेहसी पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए शराब का बड़ा खेप बरामद किया है। जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मेहसी थानेदार ने गुप्त सूचना के आधार पर ताजपुर व अमवा में छापेमारी की। दोनों स्थानों से पर 5 लाख का विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब को पुआल व झोपड़ी में छुपाकर रखा गया था।शराब तस्कर की पहचान कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि मेहसी थाना पुलिस ने ताजपुर और आमवा से पुलिस ने 905 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।