मोतिहारी। बेलबनवा मोहल्ले से 14 वर्षीय लड्डु कुमार उर्फ रतन कुमार 16 दिसम्बर से लापता हो गया है। लापता युवक पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना के दुबैलिया गांव का है। शिव साह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। शिव साह ने आवेदन में कहा है कि लापता किशोर उसके साला ललन साह का पुत्र है। लापता होने के एक माह पहले से उसके डेरा बेलबनवा में रहता था। अचानक दोपहर से घर से गायब हो गया। सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की गयी परकहीं पता नहीं चला। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।