बांसघाट बाजार से पुलिस ने मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस को पिकअप वाहन में पशुओं के तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु लदे पिक अप को जब्त कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। चकिया इंस्पेक्टर सहथानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।