मोतिहारी। सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना-2022 के प्रथम चरण कार्य की सफलता के लिए बुधवार को जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जाति आधारित गणना के लिए सहायक, पर्यवेक्षक व अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला, प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर मकान व भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि एक भी घर व परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके। राज्य भर में सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है, चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो। गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हों, उनकी भी गणना की जाएगी। निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भरत भूषण, डीआईओ रविकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व कोषांग पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।