मोतिहारी। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। जिला मुख्यालय के चार व चकिया के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है। इस दौरान शहर के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 2728 में 2661 परीक्षार्थी थे। वहीं 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 5728 में 5611 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 1007 व द्वितीय पाली में 1794, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 801 व द्वितीय पाली में 1340,डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 240 व द्वितीय पाली में 944, पीयूपी कॉलेज में प्रथम पाली में 613 व द्वितीय पाली में 1533 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में ग्रुप ए के भौतिकी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, बंगला, संस्कृत के सातवें पेपर की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में ग्रुप बी के जन्तु विज्ञान, मनोविज्ञान, हिन्दी, समाजशास्त्र, उर्दू आदि विषयों के सातवें पेपर की परीक्षा हुई।