मोतिहारी। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित डीएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में एनएचएआई के139 डब्ल्यू चकिया से बैरगनिया, साहेबगंज से मानिकपुर व साहेबगंज से अरेराज तक भू अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। परियोजनाओं के भू अर्जन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार, डीआईओ रविकेश कुमार, जिला विधि शाखा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।