मोतिहारी। उपभोक्ताओं को जनवरी माह से नियमित वितरित होने वाला राशन ही मुफ्त में मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन वितरण दिसंबर से बंद कर दिया गया है। अब नए गाइड लाइन के अनुसार उपभोक्ताओं में राशन का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर सरकार के सचिव ने निर्देश जारी किया है। साथ ही जिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा दिसंबर माह के राशन उठाव के लिए एसएफसी को राशि जमा की गई है उसे उनके खाते में वापस कराने की कार्रवाई की जायेगी। इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। जिले में होता है राशन का उठाव जिले में नियमित वितरण के तहत अंत्योदय योजना के लाभुकों के लिए मासिक गेहूं 8327.71 क्विंटल व 16236.61 क्विंटल चावल का उठाव होता है। जबकि पीएच एच लाभुकों के लिए मासिक 33849.7 क्विंटल गेहूं व 65006.21 क्विंटल चावल का उठाव होता है।