मोतिहारी।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय लाभुकों के लिए 25078.83 क्विंटल चावल व पी एच एच के लिए 158374.05 क्विंटल चावल का उठाव होता था। एसएफसी के जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभुकों को जनवरी से मुफ्त में एक किलो गेहूं व चार किलो चावल निशुल्क मिलेगा। योजना के राशन का वितरण नहीं किया जायेगा।