मोतिहारी। सेमरा लक्ष्मीपुर में दहेज लोभियों ने महज दो लाख रुपये के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। लखौरा थाना अंतर्गत बरवा गांव के सुरेन्द्र सहनी की पुत्री रुनझुन कुमारी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि 10 जून 2019 को उसकी शादी सेमरा लक्ष्मीपुर गांव के मोख्तार सहनी के पुत्र राकेश सहनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय रहा। बाद में उसके ससुराल वाले दहेज में दो लाख रूपये मायके से मांग कर लाने के लिए दबाव डालने लगे। जिससे इंकार करने पर उसके पति राकेश सहनी,ससुर मोख्तार सहनी, सास धर्मशिला देवी,प्रभु सहनी, मुकेश सहनी,परमेश्वर कुमार व रीना देवी खाना पीना बंद कर दिया। जिसके कारण वह कई दिनों तक भूखे प्यासे रही। लोग केरोसिन तेल छिड़क कर जिंदा जलाने का असफल प्रयास किया। फिर बिजली का करंट लगा कर हत्या की कोशिश की।