बिहार फसल सहायता योजना से किसानों को फसल क्षति पर सहायता राशि का लाभ मिलेगा।रबी सीजन 2022-23 के लिए इस योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगामी 31 मार्च 23 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहकारिता विभाग के द्वारा इस बाबत निर्देश दिया गया है। इन रबी फसल के लिए किसान करें आवेदन इस योजना के तहत किसान रबी सीजन में गेहूं, रबी मक्का, आलू, प्याज, राई सरसों फसल के लिए आवेदन कर सकते हैं। नगर पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र के किसानों को आवेदन करने की सुविधा दी गई है। रैयत व गैर रैयत किसान कर सकते हैं आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए रैयत व गैर रैयत दोनों प्रकार के किसान आवेदन दे सकते हैं। रैयत किसानों को अद्यतन एलपीसी या 31 मार्च 22के बाद का राजस्व रसीद, फसल का नाम, रकबा आदि देना होगा। दूसरा रैयत किसान को स्वघोषणा पत्र देना होगा। गैर रैयत किसानों को वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से प्रति हस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र देना होगा। 20 प्रतिशत से अधिक क्षति पर मिलेंगे 10 हजार 20 प्रतिशत से कम फसल क्षति पर प्रति हेक्टेयर 7500 रुपए की दर से सहायता राशि मिलेगी। जबकि 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए की दर से सहायता राशि का भुगतान होगा। एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक के लिए लाभ मिलेगा।