केटी कॉलेज, सिंघिया गुमटी चौक से दक्षिण स्थित चांटी माई मंदिर प्रांगण में सोमवार को दूसरे दिन भी नव वर्ष के आगमन पर श्रद्धालुओं की भीड़ चांटी माई / कोट देवी माई के दर्शन के लिए उमड़ी। इसी बीच शनिवार से जारी अखण्ड अष्टयाम सोमवार को शाम हवन यज्ञ के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सपन्न हो गई । दिन भर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कोट माई, चांटी माई, ब्रह्मा जी, सातों माई आदि देवी देवताओं के दर्शन कर मनवांछित वरदान की मांग करती दिखी । श्रद्धालुओ ने शनिवार से जारी अखण्ड अष्टयाम में भी भाग लिया तथा महाप्रसाद का लुत्फ उठाया । हजारों भक्तों ने मंदिर की दान पेटी में सहयोग राशि भी डाला। माई के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मंदिर के इर्द गिर्द लगे सैकड़ो दुकानों में ़खरीददारी भी की। अष्टयाम का आयोजन नवयुवक किर्तन मण्डली, जानपुल चौक द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण व उसके इर्द गिर्द विभिन्न प्रकार के झूले, दुकान, टेन्ट, खेल कूद के साधन, बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न आयोजन किये गए है।