बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा सिवनिया पथ पर गुरुवार शाम ट्रक व बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में बंजरिया गोबरी गांव के मोहम्मद लड्डू (30), लड्डू की पत्नी सहिबुन खातून (28) व लड्डू की मां अफसाना खातून (50) शामिल हैं। मां, बेटा व बहू की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बंजरिया थाना के सिघिया सागर गांव के नुरनेशा खातून को गांधी चौक पर चाकू मार जख्मी कर दिया। जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने पुलिस को बताया है कि हेनरी बाजार से ही एक लड़का पीछा करते आ रहा था। रास्ते में कई बार मना भी किया। इस बीच गांधी चौक पहुंचते ही गाली गलौज के बाद चाकू से हमला कर दिया। जख्मी महिला के बयान पर दारोगा टोला के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

बंजरिया में रिजर्व बोलेरो गाड़ी को लूटने के दौरान चालक के हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों ने एक अपराधकर्मी को घेर लिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर प्रभारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु घटना स्थल पर भेजा गया। जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा गया कि ग्रमीणों ने एक बोलेरो गाड़ी को घेर रखा था। पूछने पर चालक ने बताया कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने दरभंगा एयरपोर्ट से गाड़ी रिजर्व कर बेतिया जाने को कहा था। रास्ते मे दो अन्य लोगों को भी गाड़ी में बैठा लिया। उक्त स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति ने चाकू मारकर गाड़ी छिनने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया तथा दो अपराधकर्मी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी विक्की कुमार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, चाकू, नशे की दवा व सुई बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने फरार साथियों का नाम बबलू कुमार तथा धर्मवीर सिंह बताया।

बंजरिया थाना के नकछेद महतो स्कूल के समीप तीन जनवरी की रात आभूषण दुकान में सेंधमारी कर 25 हजार नगद व ढाई लाख के आभूषण की चोरी हो गयी।इस संबंध में कोल्हुअरवा मोहल्ले के निवासी दुकानदार रंजीत कुमार ने बंजरिया थाने में आवेदन दिया है। बंजरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकानदार रंजी कुमार का कहना है कि रात में दुकान बंद कर डेरा चले गये। सुबह दस बजे दुकान खोलने पर देखा का सामान विखरा पड़ा है। तब तक पीछे दीवार पर नजरर पड़ी तो देखा कि सेंधमारी कर चोर दुकान के अंदर घुसे और चोरी की। दुकान के पीछे का दीवार चोरों ने काट दिया था। काउंटर में रखे नगद रुपये निकाल लिया तथा लॉकर से सोना व चांदी निकाल लिया। आसपास के लोगों को जानकारी देने के साथ पहले नगर पुलिस को सूचना दी गयी। नगर पुलिस पहुंची उसके बाद बंजरिया पुलिस भी पहुंची। चोरी की घटना की जांच की गयी। ठंड के मौसम में पुलिस गश्ती ढीली पड़ने से मेन रोड में आभूषण दुकान में चोरी हो गयी।

केटी कॉलेज, सिंघिया गुमटी चौक से दक्षिण स्थित चांटी माई मंदिर प्रांगण में सोमवार को दूसरे दिन भी नव वर्ष के आगमन पर श्रद्धालुओं की भीड़ चांटी माई / कोट देवी माई के दर्शन के लिए उमड़ी। इसी बीच शनिवार से जारी अखण्ड अष्टयाम सोमवार को शाम हवन यज्ञ के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सपन्न हो गई । दिन भर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कोट माई, चांटी माई, ब्रह्मा जी, सातों माई आदि देवी देवताओं के दर्शन कर मनवांछित वरदान की मांग करती दिखी । श्रद्धालुओ ने शनिवार से जारी अखण्ड अष्टयाम में भी भाग लिया तथा महाप्रसाद का लुत्फ उठाया । हजारों भक्तों ने मंदिर की दान पेटी में सहयोग राशि भी डाला। माई के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मंदिर के इर्द गिर्द लगे सैकड़ो दुकानों में ़खरीददारी भी की। अष्टयाम का आयोजन नवयुवक किर्तन मण्डली, जानपुल चौक द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण व उसके इर्द गिर्द विभिन्न प्रकार के झूले, दुकान, टेन्ट, खेल कूद के साधन, बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न आयोजन किये गए है।

मोतिहारी। बंजरिया थाने के सिसवनिया गांव के मोहम्मद मजहरुल हक की जमीन पर चहारदीवारी को तोड़ रहे लोगों ने बोला कि पचास लाख रुपये रंगदारी नहीं देगा तब मकान नहीं तोडेंगे। इस संबंध में सईद गुलाब व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। आवेदन में मोहम्मद हक ने कहा है कि आरोपित लोग उसकी जमीन में किये गये चहारदीवारी को तोड़ रहे थे। मना करने पर मारपीट व जान मारने की धमकी दी गयी । वहीं उससे रंगदारी मांगी गयी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरु कर दिया है। पुलिस संभावित सभी विन्दुओं पर गहन जांच कर रही है।

बंजरिया मे बाइक चोर पुलिस ने दबोचा बंजरिया थाना क्षेत्र के कुकुरजरी ग्राम से दो बाइक चोरों को ग्रामीणों में पकड़कर पुलिस को सौप दिया है । दोनों बाइक चोर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर ग्राम निवासी पवन कुमार व विकास कुमार को ग्रामीणों ने उस समय पकड़ लिया जब वे गिरे मोबाइल को खोजने पहुँचे । चोरों के पास से दो बाइक तथा दो मोबाइल भी बरामद हुआ है । ग्रामीणों ने दोनों मोबाइल तथा दो सुपर स्प्लेंडर बाइक के साथ चोरों को धर दाबोचा। जबकि अपने ननिहाल कुकुरजरी के सुदीश महतो के घर गए तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बभनौलिया ग्राम निवासी अरविंद कुमार की चोरी गई बाइक हीरो स्पलेंडर अभी तक बरामद नही हो सकी है । घटना की पुष्टि करते थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है ।

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के से मोबाइल वाणी संवाददाता राजु कुमार ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर गाँव में अंधविश्वास फैल रहा है। कोरोना को देवी मानकर ग्रामीणों ने गेट पर इकारी लकड़ी लगाना शुरू कर दिया।

बंजरिया:-सुखिडीह सुपरकिंग टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिचोरहिया ने जीता।

बंजरिया:-वृतिया टेंट हाउस से एक लाख दस हजार रुपये मूल्य की मोटर चोरी।