मोतिहारी। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान सोमवार को कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सभी निष्कासन शहर के एलएनडी कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान हुई। जिला मुख्यालय के चार व चकिया के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है। इस दौरान शहर के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 5911 में 5789 परीक्षार्थी थे। जबकि 122 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 5430 में 5272 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 1719 व द्वितीय पाली में 1124, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 1769 व द्वितीय पाली में 1535,डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 624 व द्वितीय पाली में 822, पीयूपी कॉलेज में प्रथम पाली में 1677 व द्वितीय पाली में 1791 परीक्षार्थी पर ीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में ग्रुप सी के इतिहास, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, पर्सियन, भोजपुरी व एलएसडब्ल्यू के छठे पेपर की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में ग्रुप डी के कॉमर्स, वनस्पति शास्त्र, गणित, राजनीति विज्ञान, म्यूजिक,एआईएच, मैथिली व दर्शनशास्त्र के छठे पेपर की परीक्षा हुई। ठंड में परीक्षार्थी रहे परेशान पूरे दिन धूप नहीं निकलने व कड़ाके की ठंड के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। सबसे अधिक सुबह में प्रथम पाली वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। उन्हें घर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। दिनभर धूप का दर्शन तक नहीं हुआ।जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।