मोतिहारी। सभी सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूलों की तरह अब डायरी मिलेगी। हर दिन कक्षा में हुई पढ़ाई, मिला होमवर्क व बच्चे का प्रदर्शन सभी की तमाम जानकारी अभिभावकों को मिल पाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, स्कूल डायरी पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दी जायेगी। अगले चरण में नौवीं से 12वीं तक के लिए यह व्यवस्था शुरू होगी। डायरी का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डायरी में स्कूल गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी होगी। सरकारी स्कूल के बच्चे भी नियमित पढ़ाई करें, इसका रिकॉर्ड हो, इसके लिए स्कूल डायरी दी जाएगी। डायरी होने से बच्चों के बस्ते का बोझ भी कम होगा। क्योंकि जिस दिन जिस विषय की पढ़ाई होगी और जिसका होमवर्क चेक होगा, सिर्फ वहीं किताब बच्चे स्कूल लाएंगे। बाकी कॉपियां व किताबें नहीं लाएंगे। इसमें स्कूल खुलने व बंद होने का समय भी दर्ज रहेगा। अभिभावक, डायरी में समय देखकर बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे। कई बार समय की सही जानकारी अभिभावकों को नहीं मिल पाती है।