मोतिहारी। जिले के 108 केंद्रों पर इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक चलेगी।प्रायोगिक परीक्षा में 117 विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल होंगे।डीईओ कार्यालय के अनुसार,भौतिकी विषय में 15566 परीक्षार्थी,रसायन शास्त्र में 15648, जीव विज्ञान में 9930, एग्रीकल्चर में 75, सीएससी में 64, ईपीएस में 2496, वाईपीई में 16, म्यूजिक में 2076, गृह विज्ञान में 17568, भूगोल में 21389, मनोविज्ञान में 21610, सीएससी में 24, एमडब्ल्यूटी में 4 परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।