मोतिहारी। नदियों में दो माह तक मछली शिकारमाही पर रोक रहेगी।इस अवधि में गरीब मछुआरों को मुआवजा मिलेगा। जून से अगस्त के बीच मछुआरे मछली नहीं मारेंगे। उनको सरकार के द्वारा तीन माह तक 1500-1500 रुपए की दर से मुआवजा मिलेगा। यह राशि तीन किश्तों में ऐसे मछुआरों के खाते में भेजी जाएगी। राहत सह बचत योजना के तहत मुआवजे का भुगतान होगा। इसके तहत जिले के करीब 1.5 लाख गरीब मछुआरों को लाभ होगा। इस योजना का लाभ लेने वाले गरीब मछुआरे आवेदन दे सकते हैं। वर्ष 2023-24 के लिए जिला मत्स्य विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है।31 जनवरी तक आवेदन लिए जायेंगे। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले मछुआरों को स्व अभिप्रमाणित दो फोटो, आधार कार्ड या राशन कार्ड , बैंक पासबुक की फोटो कॉपी,मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, पूर्णकालिक मत्स्य शिकारमाही कार्य करने का प्रमाण पत्र जिसे पंचायत समिति या मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा जारी किया गया हो, देना होगा।