मोतिहारी। चकिया थाना क्षेत्र स्थित स्थित ओझा टोला गांव के सामने एनएच 28 के किनारे स्थित इंस्टाकार्ट स प्रा लिमिटेड हब हाउस में बीती रात नकाब पोश चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। वहीं चोरों ने दो लोहे का लॉकर समेत डिलेवरी के कुछ सामग्रियों को उठा ले गए। तीन की संख्या में आये नकाबपोश चोरों ने हब पॉइंट के पश्चिम तरफ की दीवार में लगे लोहे की खिड़की को काट कर अंदर प्रवेश किया तथा दो अलग अलग लॉकर में रखा करीब तीन लाख 50 हज़ार नगद रुपया समेत लाखों रुपये मुल्य की डिलीवरी सामग्री की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से जायजा लिया। वहीं पुलिस के द्वारा निरीक्षण के क्रम में चोरी किए गए दो कैश लॉकर में एक लॉकर हब प्वाइंट के कुछ दूरी पर सरेह में कटे हुए हालत में कुछ बिखरे पड़े क्वाईन्स के साथ बरामद किया। मामले को लेकर कम्पनी के राकेश कुमार राज ने थाना को लिखित एक आवेदन दिया है। इस बाबत इंस्टाकार्ट हब प्वाइंट की शाखा प्रबंधक खुशबू मांझी ने बताया कि सोमवार की सुबह ससमय कुछ स्टाफ हब प्वाइंट का शटर खोल कर अपने कार्य में लग गए उसी दौरान उनकी नजर कटी हुई खिड़की की तरफ पड़ी नजदीक जाकर देखा तो डिलीवरी के लिए रखा कुछ सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। जिसकी अविलंब सूचना उन्हें व क्षेत्र प्रबंधक ऋषिकेश पटेल को दी व आने पर देखा कि दो लॉकर समेत कुछ डिलीवरी सामग्रियां गायब थी। गायब सामग्रियों का डाटा खंगाला जा रहा है जो लाखो रुपये का हो सकता है तथा गायब दोनों लॉकर में लगभग साढ़े तीन लाख नगद रखा गया था। घटना की जानकारी संबंधित उच्चाधिकारी को भी दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हब हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीन नकाबपोश चोर बारी बारी से कटी हुई खिड़की के माध्यम से अंदर प्रवेश किया तथा एक लॉकर को एक नकाबपोश चोर उठाकर ले जा रहा है। जबकि दुसरे लॉकर को दो चोरों ने प्लास्टिक के बोरी पर रख कर घसिटते हुए ले जाते दिख रहा है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।