पहाड़पुर के व्यवसायी हत्या मामले में दो का घर हुआ कुर्क   मोतिहारी। कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस ने पहाड़पुर के व्यवसायी हत्या मामले के दो मुख्य आरोपितों का घर कुर्क किया गया इस दौरान फरार आरोपियों के घर में लगे ताला को अंचलाधिकारी पहाड़पुर अमित कुमार की उपस्थिति में खुलवाने के उपरांत कुर्की की गयी। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि अरमान मियां हत्या कांड के आरोपित हुसेपुर गांव निवासी आलोक तिवारी व विषही गांव निवासी अवनीश सिंह का घर कुर्क किया गया। बताया कि पूर्व में विगत तीन सितंबर को न्यायालय द्वारा जारी इस्तेहार चिपकाया गया था। जिसमें कहा गया था कि एक माह के अंदर आरोपित खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। मालूम हो कि हरसिद्धि के घीवाढार निवासी कपड़ा व्यवसायी अरमान मियां को लौकहां गांव के मलदहवा सरेह में उक्त दोनों आरोपितों गोली मार हत्या कर दी थी।