मोतिहारी। पिपरा थाना पुलिस ने गुरुवार को अमवा बाजार पर छापामारी कर दो बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में टिकुलिया गांव का शातिर अपराधी राजू सहनी व टेढी घाट-अमवा गांव का सूरज कुमार शामिल है ।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश राजू सहनी पर कल्याणपुर केसरिया एवं पिपरा थाना में दस अपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी सूरज कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।