बाल दिवस के अवसर पर कमला बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कमरुल होदा के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा विद्यालय के छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि *बेहतर भविष्य के निर्माण को लेकर कठिन परिश्रम करें। नियमित पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज के नीव होते हैं। बचपन जीवन का सबसे अहम चरण होता है जिसे सभी के लिए स्वस्थ और खुशियों से भरा होना चाहिए ताकि बच्चे आगे अपने राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।