जितना थाना के कोइरगवा में हर साल की तरह इस बार भी महावीरी झंडा का जुलूस थाना की पुलिस बल उपस्थिति में निकाला जा रहा है।पिछले एक दो सालों से झड़प हो जाती थी इस बार शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया युवको ने खूब गीत गाया।हिन्दू मुस्लिम महिलायें भी खुश दिख रही थी।