बिहार राज्य के चम्पारण जिला से शाहिस्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के द्वारा जानकारी दी गयी है कि कि कोरोना से बचाव को लेकर आज गुरुवार को जिले के सभी 27 प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों पर महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ससमय टीकाकरण जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार, कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसके तहत कोरोना टीका की पहली, दूसरी, या बूस्टर डोज़ से वंचित रहे लोगों को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है।