कल दिनांक 23/03/22को थाना दिवस के अवसर पर ढाका थाना प्रांगण में दिन में 12 बजे से "" जनता के दरबार में पुलिस "" का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी चंपारण श्री कुमार आशीष भा पु से की गरिमामई उपस्थिति में भूमि संबंधी एवम् अन्य जटिल मामलों का निपटारा किया जाएगा ।आप अपनी समस्या के समाधान के लिए सादर आमंत्रित है। अभय कुमार पु नि सह थानाध्यक्ष ढाका