जिलाधिकारी के काफिले पर जानलेवा हमला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। मोतिहारी,पू०च०। मोतिहारी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीएम के काफिले पर हमला किया गया है जिसमें डीएम और पकड़ीदयाल के एसडीओ घायल हो गए हैं एक एएसआई और पुलिस के 4 जवान घायल हो गए हैं वहीं एक महिला पुलिसकर्मी भी इस हमले में घायल हुई है पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है ईट पत्थर और लाठी डंडे से हमला किया गया है वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर हुई बहस के बाद यह हमला किया गया है घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के नोनिमल की है हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोगस वोटिंग को लेकर पहले से बहस हुई थी जिसके बाद निरीक्षण के दौरान डीएम के काफिले पर हमला बोला गया इस दौरान डीएम और एसडीओ घायल हुए हैं महिला पुलिस समेत कुल 6 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मतदान केंद्रों पर हो रहे झड़प को देखते हुए डीएम मौके पर पहुंचे जहां पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने हमला बोल दिया लोग मतदान को रद्द करने की मांग कर रहे थे घटना के बाद एसपी और आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ।इस हमले में डीएम को चोट लगी है वहीं एसडीओ भी घायल हो गए हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है