जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन पर आगामी पर्व-त्योहार दीपावली-छठ के दौरान यात्रियों के टीकाकरण एवं टेस्टिंग संबंधी तैयारियों का लिया गया जायजा। ----संध्या तक400 यात्रियों की टेस्टिंग एवम 150 यात्रियों का किया जा चुका टीकाकरण। पर्व-त्योहार के दौरान सावधानी एवम सजकता जरूरी-डीएम24x7 किया जाएगा टीकाकरण एवं टेस्टिंग। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।