बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण ज़िला के मोतिहारी प्रखंड के बरदाहा पंचायत से लालू पासवान की बातचीत चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से सुष्मिता से हुई। सुष्मिता कहती है कि बेटियों को बोलने ,खेलने,पढ़ने व खुद की बात सब के समक्ष रखने का पूरा अधिकार है। अगर गाँव में कोई विचार विमर्श होता है तो उस बीच भी लड़कियाँ अपने विचारों को पेश कर सकती है। लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए ही घर वाले उनको बाहर पढ़ने जाने से रोकते है। अगर लड़कियाँ खुद को अच्छे और सही से रखेंगी तो घरवाले भी मना नहीं करेंगे। सुष्मिता खुद भी आगे पढ़ना चाहती है और समाज में लोगों को बेटी की शिक्षा को लेकर जागरूक भी करती है।