शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट कोरोना वायरस को लेकर जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का गठन -----डीएम ----------------------------- जिला स्वास्थ्य समिति में मेडिकल ओआरटी टीम का गठन ------------------------------- शिवहर-----जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक आपातकालीन बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में की गई, बैठक की अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया बैठक में एसडीएम आरिफ आसन, एसडीपीओ सहित प्रशासनिक विभाग के संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद हुए। जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला के सभी निजी प्रतिष्ठानों /निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन अत्यावश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर बंद करने हेतु निर्देश दिया है। डीएम ने बताया है कि इस बाबत शिवहर जिले के विभिन्न भागों में अत्यावश्यक कार्रवाई भी की गई है, यह कार्रवाई आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस बाबत किसी भी परामर्श सूचना हेतु जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा ओआरटी टीम का गठन किया गया है जो सतत् रूप से भ्रमणशील एवं क्रियाशील है। जिला स्वास्थ्य समिति 06222-- 259292 जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नंबर 06222 257060 तथा 06222-- 257061 जारी किया गया है। किसी भी परामर्श एवं सूचना हेतु उपरोक्त नंबरों से जानकारी उपलब्ध की जा सकती है। जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च तक मालवाहक वाहन ,एंबुलेंस, आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन की अनुमति सिर्फ होगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंड में जिला स्वास्थ समिति में मेडिकल ORT टीम का गठन किया गया है जो सतत रूप से भ्रमणशील एवं क्रियाशील है, जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कि सतत निगरानी की जा रही है सभी प्रखंड में माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी जनता जनप्रतिनिधि मीडिया कर्मी से अपील किया गया है कि किसी भी तरह का प्राप्त सूचना होने पर प्रशासन को सूचित कर तथा लॉक डाउन का पालन करें, तथा लोगों को भी इसकी महत्ता बताएं,सुरक्षित रहे सुरक्षित लोगों को रहने में मदद करें।