वज्रपात से एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंतर्गत घघरी गांव निवासी बैकुंठ यादव की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पूर्व विधायक सुमित सिंह नें सरौंन पंचायत के कई गांवों का दौरा कर जन संवाद कार्यक्रम चलाया। वहीं सरौंन बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा में सुमित कुमार सिंह नें कहा कि वे जाति, धर्म और संप्रदाय के आधार पर कभी राजनीति नहीं किया और न आगे करेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चकाई थाने द्वारा चलाए गए गिरफ्तारी अभियान में दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी नें बताया कि कोरिया गांव निवासी सुरेश यादव एवं दलनीडीह गांव से निर्मल साव को गिरफ्तार किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चन्द्रकांत सेवा ग्रामीण फांउडेशन ने आठारह सौ दिन आपके द्वारा में जमुई जिले के प्रखंड सोनो चकाई में लड़की एवं लड़को को प्रशिक्षण जैसे स्वास्थ्य .ब्यूटी पार्लर . सिलाई . मुर्गी पालन 45 दिन का ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है ! विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड के ठाढी पंचायत के तेतरिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर अंशु रानी पर अनिमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार साढ़े 11 बजे को चकाई मोड़ जाम कर दिया.वही इसके पूर्व लभुकों ने एमओ कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया .जाम में शामिल लाभुक ललित देवी,उमेश यादव,अशोक पासवान,रशिका मरांडी,रामदेव तांती,बालकिशुन यादव,गोलकी देवी,कुंदन कुमार,पवन कुमार, जट्टू हासदा,मंझला मरांडी,दिलीप पासवान,हिरू तुरी ,सुनील मरांडी,संजय पासवान,बाबुलाल मुर्मु,सोमरा मरांडी,मदन दास,बिमली देवी आदि ने बताया कि तेतरिया गांव के डीलर मनमाने ढंग से मनमाने स्थान पर राशन बितरण करती है.पुर्व में जहां से हमलोग राशन का उठाव करते थे वहां से जनवितरण का दुकान हटाकर वह अपने घर दोतना ले गयी है जिस कारण वार्ड संख्या 4 ,8 एवं 9 के सैकड़ों लभुकों को 15 किलोमीटर दूर दोतना गांव जाकर राशन का उठाव करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि 4 दिन पूर्व भी हम सबों ने एमओ को लिखित आवेदन देकर राशन तेतरिया गांव में ही बितरण करवाने का आग्रह किया था जो महज आधा किलोमीटर दूर है.मगर इसपर एमओ द्वारा कोई कार्रवाई या निर्णय नही लिया गया जिस कारण हम सभी पीड़ित लाभुक सड़क जाम करने को विवश हुए हैं। जब तक हमारी समस्या का समाधान नही होगा हमलोग जाम,प्रदर्शन जारी रखेंगे.वही किसी भी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के जामस्थल पर नही पहुँचने से जाम जारी है.वही जाम लग जाने से चकाई मोड़ के आसपास लगभग एक किलोमीटर तक बड़े एवं छोटे वाहन जाम में फंस गये है जिस कारण वाहन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लाभुकों का मांग है कि जब तक एमओ या बीडीओ,सीओ कोई आकर हमें आश्वासन नही देते हैं तब तक जाम नही टुटेगा।समाचार प्रेषण तक जाम जारी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके पांडे ने सोमवार को प्रखंड के माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का जायजा लिया . इस दौरान मुख्य संरक्षक ने रेंजर राजेश कुमार के साथ वाटर पार्क, कल्पतरू, वन, हेलीपैड, डाक बंगला, हाई मास्क लाइट, झूला, सीता वन सहित अन्य जगहों का मुआयना किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.पूछे जाने पर उन्होंने कहां की चकाई क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह पार्क.यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. हट से लेकर हेलीपैड तक की व्यवस्था है. अगर कोई व्यक्ति 2 या 3 दिन के सुकून की तलाश में आएंगे तो उन्हें भी निराशा हाथ नहीं लगेगी. क्षेत्रीय आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस पार्क के बगल में ही एक विशाल नर्सरी बनाया गया है जिसमें इस क्षेत्र से विलुप्त हो रहे सखुवा, महुआ जैसे कई पौधों को बड़ी संख्या में उगाया जा रहा है.मौके पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर अभय कुमार बांका डीएफओ राजीव रंजन साथ मे चकाई रेंजर राजेश कुमार,वन पाल बिनोद कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व सभी पदाधिकारी सबसे पहले 2020 का वन रोपण चौफला जाकर मुआयना किये,उसके बाद गंगटी नर्सरी में जाकर वहां का भी जायजा लिए फिर इको पार्क में घूम घूम कर सभी जगहों का मुआयना किये तथा रेंजर राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई जिला के चकई प्रखंड से जय कुमार शुक्ल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में खोला गया पोषण परामर्श केंद्र। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
गरीब की थाली से हरी सब्जी बिल्कुल ही गायब हो गया है। सब्जी विक्रेता बिल्टू कुमार नें सब्जियों का भाव बताते हुए कहा कि कद्दू 25 से तीस रुपैया प्रति पीस, पटल 60 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, टमाटर 100 रुपये किलो सब्जी मंडी में मौजूद ग्राहकों नें बताया कि हरी सब्जी खरीदना अब मुश्किल हो रहा है। हरि सब्जी की जगह चना, चना दाल, सोयाबीन बरी इत्यादि वैकल्पिक चीजों का प्रयोग करना पड़ रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।