बीते मंगलवार को चकाई गिरिडिह मुख्य मार्ग पर दुम्मा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मृत 50 वर्षीय लुकस मुर्मू के परिजनों को पारिवारिक सहायता राशि सौंपी गई. जानकारी देते हुए पूर्व उप प्रमुख कोंग्रेस दास नें बताया कि बीडीओ सुनील कुमार चांद के निर्देश पर सहायता राशि सौंपी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी को चकाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म का आरोपी दिलबर अंसारी पिता हदीस मियां को चकाई थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकाई में नाई जाति अगले महीने समाज की मीटिंग रख रहे हैं झारखंड बिहार से नए भाई आएंगे समाजिक वार्ता कर कर अध्यक्ष सचिव का चयन करेंगे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मत डालने को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा.बुधवार को हुए बिधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करने को लेकर महिला वोटरों में काफी उत्साह दिखा.इस दौरान बुधवार अहले सुबह से ही महिलाएं घर का काम निपटा कर लगभग सभी बूथों पर बड़ी संख्या में लाइन में लगकर मतदान किया.इस बारे में पूछे जाने पर खास चाकाई मतदान केंद्र संख्या 272 पर वोट देने हेतु कतार में लगी मंजु देवी,सबिया देवी,कुशुम देवी,अबला देवी आदि ने बताया कि घर का काम बाद में,पहले मतदान फिर अन्य जरूरी काम. वही महिलाओं ने बताया कि पहले महिलाओं को मत डालने हेतु पुरुष लोग घर से नही निकलने देते थे और अगर किसी तरह वोट देने जाते भी थे तो उनकी मर्जी पर उनके द्वारा तय किये गए प्रत्याशी को वोट देना पड़ता था.मगर अब ऐसी बात नही।अब महिलाएं काफी जागरूक हो चुकी हैं और अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट डालती हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सेक्टर पदाधिकारियों ने खराब हुए ईवीएम को बदला फोटो चाकाई बुधवार को 243चकाई विधानसभा अंतर्गत चकाई प्रखंड में सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा 11 मतदानकेन्द्रों पर खराब पड़े ईवीएम को बदला गया.इस मौके पर सेक्टर न 138मतदान केंद्र संख्या 151,सेक्टर नम्बर 143 मतदान केंद्र संख्या202 ए सेक्टर,न 153 केंद्र संख्या293 ए, सेक्टर नम्बर143 केंद्र संख्या 202 ए, सेक्टर नम्बर 140 मतदान संख्या 169 ए, सेक्टर नम्बर 144 मतदान संख्या 209,सेक्टर न 156 मतदान केंद्र संख्या 319 सहित 11 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा खराब पड़े ईवीएम को बदल दिया गया.जिस कारण इन सभी मतदान केंद्रों पर लगभग एक घण्टे देर से मतदान प्रारम्भ हुआ .ये जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने दी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चकाई उग्रवाद प्रभावित चकाई विधानसभा क्षेत्र का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो गया. कहीं से कोई बड़ी और अप्रिय घटना नहीं हुई. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम की तकनीकी खराबी की शिकायतें मिली थी. जिसके कारण कहीं पर आधा घंटा, तो कहीं एक से डेढ़ घंटा तक मतदान बाधित रहा. लेकिन मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं दिखा. कुछ केंद्रों पर वोटिग को लेकर उम्मीदवारों के समर्थक और मतदानकर्मियों में तू-तू, मैं-में की स्थिति उत्पन्न हुई. लेकिन केंद्रीय बलों की सजगता के कारण मामला को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. इस प्रकार के एक दो मामले चकाई प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर देखने को मिला. हालांकि उससे मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुुनिल कुमार चांद ने शांतिपूर्ण रूप से मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. कुल मिलाकर 64 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया था. प्राय: सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इतना ही नहीं जंगली रास्तों में अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती गई थी. यही कारण है कि मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. हालांकि मतदान का प्रतिशत गत विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गत विधानसभा चुनाव में 62.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.