किसी भी समाज को बदलने का सबसे आसान तरीका है कि राजनीति को बदला जाए, मानव भारत जैसे देश में जहां आज भी महिलाओं को घर और परिवार संभालने की प्रमुख इकाई के तौर पर देखा जाता है, वहां यह सवाल कम से कम एक सदी आगे का है। हक और अधिकारों की लड़ाई समय, देश, काल और परिस्थितियों से इतर होती है? ऐसे में इस एक सवाल के सहारे इस पर वोट मांगना बड़ा और साहसिक लेकिन जरूरी सवाल है, क्योंकि देश की आबादी में आधा हिस्सा महिलाओं का है। इस मसले पर बहनबॉक्स की तान्याराणा ने कई महिलाओँ से बात की जिसमें से एक महिला ने तान्या को बताया कि कामकाजी माँओं के रूप में, उन्हें खाली जगह की भी ज़रूरत महसूस होती है पर अब उन्हें वह समय नहीं मिलता है. महिलाओं को उनके काम का हिस्सा देने और उन्हें उनकी पहचान देने के मसले पर आप क्या सोचते हैं? इस विषय पर राय रिकॉर्ड करें
मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन हेतु किया धरना प्रदर्शन **मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन के लिया किया धरना,सपा नेताओं ने किया समर्थन** **आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी पार्टी:-तनवीर खां जिलाध्यक्ष सपा** शाहजहांपुर:- मेडिकल कॉलेज बरेली मोड़ में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण समस्त स्टाफ नर्सेस की आर्थिक स्थिति बेहद खराब एवं दयनीय हो गई है। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी संबंध में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस मेडिकल कॉलेज मे धरने पर बैठ गए, सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान मौके पर धरने पर पहुंच गए तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धरना स्थल पर आए तभी सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का तीन माह का वेतन होली पर्व से पूर्व एक सप्ताह के अंदर आ जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और नौकरी से निकालने की धमकी ना दी जाए,वरना यह समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का वेतन आ जाएगा और किसी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज को नौकरी से नहीं निकला जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान के कहने पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजेश कश्यप भी मौजूद रहे। धरने पर बैठे हुए आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज, अनिल कश्यप, अनिमेष कश्यप, तुषार कुमार, मूलचंद, विक्की गौतम, कुलदीप कुमार, प्रवीण मिश्रा, विशाल कुमार, विजयलक्ष्मी, फराह रियाज, नीरज कुमार, आशीष बाजपेई आदि मौजूद रहे।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi Nstv24newschannel Skag24 Samajwadi Party Akhilesh Yadav Nstv24newschainnel Nstv24news Channel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #breakingspnup
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय
हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बीस तीन सालों में दुनिया के पांच बड़े व्यापारियों की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिस समय इन अमीरों की दौलत में इजाफा हो रहा था, ठीक उसी समय पांच मिलियन लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे थे। इससे ज्यादा मजे की बात यह है कि हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में शीर्ष पांच उद्योगपतियों ने एक नई रणनीति पर चर्चा और गठबंधन किया।
थाना मदनापुर गांव बिलगरा मजदूरी के पैसे देने से ठेकेदार ने किया मना प्रार्थी ने थाने पर की शिकायत
दोस्तों, दुनिया भर में काम के घंटे घटाए जाने की मांग बढ़ जा रही है, दूसरी तरफ भारत काम के घंटों को बढ़ाए जाने की सलाह दी जा रही है। भारत में ज्यादातर संस्थान छ दिन काम के आधार पर चलते हैं, जिनमें औसतन 8-9 घंटे काम होता है, उस हिसाब से यहां औसतन पैंतालिस घंटे काम किया जाता है। जबकि दुनिया की बाकी देशों में काम के घंटे कम हैं, युरोपीय देशों में फ्रांस में औसतन 35 घंटे काम किया जाता है, ऑस्ट्रेलिया में 38 घंटे औसतन साढ़े सात घंटे काम किया जाता है, अमेरिका में 40 घंटे, ब्रिटेन में 48 घंटे और सबसे कम नीदरलैंड में 29 घंटे काम किया जाता है। दोस्तों, बढ़े हुए काम घंटों की सलाह देना आखिर किस सोच को बताता है, जबकि कर्मचारियों के काम से बढ़े कंपनी के मुनाफे में उसका हक न के बराबर या फिर बिल्कुल नहीं है? ऐसे में हर बात पर देशहित को लाना और उसके नाम पर ज्यादा काम की सलाह देना कितना वाजिब है? इस मसले पर अपना राय को मोबाईल वाणी पर रिकॉर्ड करें और बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, आप भले ही मुद्दे के पक्ष में हों या विपक्ष में, इसे रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन
दोस्तो, आज अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस है... यह दिन खासतौर पर उन महिलाओं को समर्पित है... जो काम तो पुरुषों के बराबर करती हैं पर जब वेतन की बात आती है तो उन्हें कम आंका जाता है... क्या आप भी ऐसी परिस्थितियों से गुजरे हैं? इस खास दिन पर आपके क्या विचार है.. फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.