जन समस्या

नगर पंचायत की मिलीभगत से लगातार कुंडा ताल पर अवैध निर्माण जारी,. ---- शुक्रवार को भी मेन रोड के सामने तालाब पर हो रहा था अवैध निर्माण *** -- पूर्व में ताल पर कब्जे को लेकर लिखा गया था 48 लोगो पर मुकदमा** -- लोगों के मुताबिक जिमदारो की साठ गाठ से होता है निर्माण*** -- दो व्यापारियों द्वारा मकान के पीछे धीरे धीरे ताल में मकान की रोड़ी व मलवा डालकर किया जा रहा पटाव*** --- नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मामले में जांच कराने को कह रहे हैं।।

सोता रहा पुवायां का तहसील प्रशासन... होते रहे बैनामे पर बैनामे - गांवसभा नाहिल में जंगल झाड़ी की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला (मोबाइल वाणी न्यूज पुवायां) पुवायां तहसील से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayanspn #breakingnewspowayan #powayanshahjahanpur #powayanviral #ShahjahanpurNews #powayannews #viralnewsofpowayan #Powayanlivenews #viralpostforpowayan #134_पुवायाँ_विधानसभा #BreakingNews #Powayanlivetoday #livenews #bigbreakingnewspowayan मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Aaj Tak Chetram Pasi आएंगे तो योगी ही नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Suresh Kumar Khanna BJP OBC Morcha UP Police Nstv24news Channel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

Transcript Unavailable.

*** डामर निर्माण मे लगाई जा रही घटिया सामग्री *** --- ग्रामीणो ने जताई नाराजगी,प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी खुटार। मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही डामर रोड में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मंडी परिषद के अधिकारियों से भी की है। क्षेत्र के गांव रुजहा खुर्द में अठकोना मोड तक डामर रोड का निर्माण कार्य मंडी परिषद की तरफ से कराया जा रहा है। गांव के अंदर मंडी परिषद की तरफ से इंटरलॉक सड़क और गांव के बाहर से अठकोना मोड तक डामर रोड बनवाए जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने इंटरलॉक सड़क के साथ ही उसके किनारे बनाई गई नाली के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। जिस वजह से नाली कई जगह से टूट गई है। अब ठेकेदार डामर रोड के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री लग रहे हैं। जिससे सड़क कई जगह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम और कार्य करने वाले ठेकेदार से भी की गई। । लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं कराया गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कार्य में सुधार कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, सत्यम कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार, मिथुन, संजय आदि तमाम लोग शामिल रहे।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel Skag24 #BreakingNews #powayanshahjahanpurupnews #powayanspnnews

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

ब्लॉक सिंधौली की ग्राम पंचायत खंडसार, व नबादा अशरफ में आम जन को नसीब नहीं हो पा रहा शुद्ध जल,पानी की विकराल समस्या से जूझते ग्रामीण

*** एचटी लाइन का तार टूटने से गन्ना जलकर राख *** --- गुरुवार दोपहर हुआ हादसा, दमकल की टीम ने आग पर पाया खुटार। गुरुवार को एलटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर जाने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो ने आग बुझाने को प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही नगर पंचायत और पुलिस के साथ ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर गन्ना की फसल जलकर राख हो चुकी थी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। नगर के तिकुनियां चौराहे से पहले स्थित बीएसएनल ऑफिस के पास प्रशांत शुक्ला रहते हैं। घर के पड़ोस में ही खेत है। यह एरिया नगर के मोहल्ला नरायनपुर में आता है। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जो काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से एचडी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार की चिंगारी से निकली आग ने गन्ने की फसल को पकड़ लिया और देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। किसान प्रशांत शुक्ला ने आग लगी, तो उनको देख होश उड़ गए। आनन फानन में किसान और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने आग बुझाने को पेड़ो की टहनियों, पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आग की चपेट में आकर गन्ना जलकर राख हो चुका था। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने खेत मे जल रही आग को बुझाया। किसान ने बताया कि आग से करीब दो लाख रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जर्जर तार की बजह से खेत मे आग लगी थी, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग ने तार बदलने की जरूरत नहीं समझी।।

Transcript Unavailable.

अवैध कब्जा