जन समस्या
अपराध
जनपद आगरा यूपी पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर।। टेंपो चालको से कर रहा था अवैध वसूली वर्दी पहनकर लोगो को दिखा रहा था भय 4 हजार रुपए में खरीदी थी पुलिस की वर्दी आरोपी देवेंद्र ने खरीदी थी जूता स्टोर से वर्दी आरोपी से 2015 रुपए भी बरामद किए न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर।। फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर पकड़े जाने की खबर की पुष्टि करने के लिए जब राजधानी लखनऊ से न्यूज़77के यूपी क्राइम रिपोर्टर अरुण शुक्ला ने फ़ोन से जब थाना प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा से जानकारी की तो थाना प्रभारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर को आईपीसी की धारा 420,419,471,384,171 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।। अरुण कुमार शुक्ला यूपी क्राइम रिपोर्टर न्यूज़77लखनऊ
*** अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत *** --- कलेक्टरगंज गांव के किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच में फंसी मिली लाश --- गुरुवार दोपहर को घर से निकले थे नरौठा गांव के विजेंद्र वर्मा खुटार। क्षेत्र के गांव नरौठा देवीदास में रहने वाले 52 वर्षीय विजेंद्र वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा की साल 2002 में मौत हो गई थी। उनकी इकलौती बेटी अंजली वर्मा की शादी हो चुकी है। विजेंद्र वर्मा गांव में अकेले रहते थे और शराब पीने के आदी थे। गुरुवार दोपहर 12 के करीब वह अपने घर से गांव में जाने की बात कहकर निकले थे। विजेंद्र वर्मा की चचेरी भाभी गंगा देवी ने बताया कि गुरुवार को घर से जाने के बाद देर रात तक वह घर लौट कर नहीं आए। शुक्रवार सुबह उन्हें करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित कलेक्टरगंज गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि विजेंद्र की लाश गांव के किनारे रामू के खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच में फंसी है। सूचना मिलते ही गंगा देवी के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की भाभी गंगा देवी ने बताया कि विजेंद्र शराब पीने के आदि थे और वह पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के अंतर्गत आने वाले गांव राजामंडी में शराब पीने के लिए जाते थे। उन्होंने आशंका जताई कि गुरुवार को भी शराब पीने के लिए गए होंगे। शराब अधिक पीने की वजह से वही रास्ते में लड़खड़ाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। विजेंद्र की मौत की खबर मिलते ही हरिद्वार में अपने पति के साथ रह रही उनकी बेटी अंजली वर्मा व अन्य नाते रिश्तेदार भी गांव पहुंच गए हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
गाँव मदरपुर के सर्वेश सिंह , हमारा सफाईकर्मी यहाँ नहीं आता है और नालियाँ गन्दगी से भरी हुई हैं इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इसके बारे में सोचना चाहिए ।
Transcript Unavailable.