दुर्घटना

समस्या जन समस्या

Transcript Unavailable.

मारपीट

जन समस्या

जनसमस्या

***पुलिस ने विजयपाल की रात मे दिखाई गिरफ्तारी, भेजा जेल *** --- लकड़ी चिरान के मामले में गुरुवार दोपहर को पुलिस ने विजयपाल को घर से लिया था हिरासत में --- 10 जनवरी को लौहंगापुर जंगल में कोरो के 13 पेड़ों के अवैध कटान के मामले में शामिल होने का भी किया दावा खुटार। गुरुवार को घर से हिरासत में लिए गए लकड़ी चिरान के आरोपी की पुलिस ने रात मो गिरफ्तारी दिखाते हुए शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 23 जनवरी को वन क्षेत्राधिकार खुटार मनोज श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर चतुरपुर गांव के किनारे एक गन्ने के खेत में गांव नवदिया ओरीलाल निवासी सोनू व गांव चतुरपुर निवासी महेंद्र कुमार को लकडी का चिरान करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया था। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया था। टीम ने मौके से कुछ लकड़ी, लकडी चिरने के उपकरण आरा बरामद किए थे। रेंजर ने पकडे गए महेंद्र व सोनू से पूछताछ की, तो पता चला कि लकड़ी गांव चतुरपुर के रहने वाले विजयपाल की है और उनके कहने पर ही उक्त दोनो विजयपाल के खेत मे ही लकडी का चिरान करा रहे थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए थे। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से पकड़े गए महेंद्र कुमार के घर छापा मारा था। जहां से कुछ लकड़ी बरामद हुई थी। टीम ने विजयपाल के घर छापा मारकर लकडी बरामद की थी रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बरामद लकड़ी और चिरान करते मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद 24 जनवरी की देर रात पुलिस ने वन दरोगा पुष्पेंद्र कनौजिया की तहरीर के आधार पर मौके से पकड़े गए महेंद्र कुमार, सोनू कुमार के साथ ही चतुरपुर निवासी विजयपाल शर्मा के खिलाफ वन अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस आरोपी विजयपाल शर्मा के घर पहुंची और उसे लकडी के मामले मे पूछताछ करने की बात कहकर थाने ले आई थी। जहां उससे पूछताछ की गई थी। पुलिस ने रात नौ बजे आरोपी विजयपाल की गिरफ्तारी किए जाने का दावा करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से मुल्जिम को जेल भेज दिया गया,पुलिस का दावा है कि आरोपी विजय पाल ने पूछताछ में लौहंगापुर जंगल से कोरो के 13 काटे जाने के मामले में भी शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों तथा वन विभाग एक आरोपी को पहले की जेल भेज चुका है। इसके बाद भी 11 आरोपी फरार हैं।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांगमोहल्ला सरोजिनी नगर निवासी सीमा बानो ने बात की कर बस पूर्व उनका निगाह लगा जनपद लखीमपुर खीरी में हुआ था

जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विलांस सेल व थाना कटरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 05 करोड़ रु0 कीमत की 05 किलोग्राम की फाइन क्वालिटी अफीम) के साथ दो अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

Transcript Unavailable.